Uttarnari header

uttarnari

पुलिसकर्मी की मार से आहत युवक ने हाथ की नस काट दी जान

उत्तर नारी डेस्क 

नैनीताल जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां काठगोदाम पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही ने युवक के साथ मारपीट की, जिससे आहत होकर युवक ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस चौकी पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों के हंगामे के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बता दें, 40 वर्षीय नरेंद्र कुमार काठगोदाम के देवलाढूंगा में रहता था। वह अपना परिवार पालने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता था। परिजनों का  आरोप है कि काठगोदाम चौकी में तैनात पुलिसकर्मी सुरेंद्र सिंह ने नरेंद्र को चौकी के पास किसी बात को लेकर बुरी तरह से पीट दिया था। जिससे आहत होकर नरेंद्र अपने घर पहुंचा और उसने अपने हाथों की नसें काट ली, हाथों से खून निकलता देख परिजन आनन-फानन में उसे हल्द्वानी बेस अस्पताल ले गए, जहां अधिक खून बहने से नरेंद्र बेहोश हो गया। डॉक्टरों के मुताबिक अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर परिजनों ने मामले में पुलिसकर्मी को आरोपी ठहराते हुए पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। जहां काफी देर तक हुए गर्मागर्मी के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, एसएसपी के अनुसार, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें - शादी का झांसा देकर अधिवक्ता ने किया दुष्कर्म, फिर जबरन कराया गर्भपात


Comments