उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से अनबन होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी अनुसार जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी 26 वर्षीय दीपक कुमार ने बीते मंगलवार रात कमरे में लगे पंखे के कुंडे में लटक कर आत्महत्या कर ली है। जब परिवारजन कुछ देर बाद कमरे में पहुंचे तो शव झूलता देख कोहराम मच गया। जिसकी सूचना पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस ने शव फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक का मंगलवार रात किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से अनबन हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और उसके दो बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश घूमने आए 2 युवक नहर में डूबे, 1 की मौत