Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आने वाले दिनों में और बढ़ेगी गर्मी, लगातार चढ़ रहा पारा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में अब आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने वाला है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार पारा चढ़ रहा है। राज्य के मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी ने लोगों को जहां बेहाल कर रखा है, पर्वतीय इलाकों में अभी भी सुबह-शाम ठंड पड़ रही है। वहीं वनों में आग की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। रविवार से मंगलवार के बीच प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में अत्यधिक उछाल आने के आसार हैं। वहीं, राज्य में लगातार मौसम बदलने का लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। मौसम में आए बदलाव से अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है। 

वहीं शीतकाल में सामान्य से अधिक बारिश और मार्च में सूखे के हालात, मौसम का यह मिजाज विशेषज्ञों को भी चौंका रहा है। इस बार मार्च अब तक तकरीबन सूखा रहा है। छह जिलों में बारिश बिल्कुल नहीं हुई और अन्य सात जिलों में भी मेघ न के बराबर बरसे। प्रदेश में मार्च में औसत बारिश 48.9 मिलीमीटर के सापेक्ष अब तक 2.2 रही है, जो कि सामान्य से 96 प्रतिशत कम है।


Comments