उत्तर नारी डेस्क
चंपावत से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां कर्नाटक के जिला गंडक के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी बीते पांच दिन से लापता हैं। जिसको लेकर उनके परिजन काफी परेशान है। बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी बीती 24 फरवरी कि सुबह लगभग 8 बजे से अपने कैंप से लापता पाए गए हैं। उनकी यूनिट समेत परिवारजन उन्हें ढूंढ हैं पर अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
बता दें नागप्पा झालाबाड़ी मूल रूप से कर्नाटक के जिला गंडक के रहने वाले हैं। आईटीबीपी अल्फा की 36वीं वाहिनी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी के लापता होने पर आईटीबीपी के अधिकारियों ने लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने गायब आईटीबीपी जवान को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी के पर्चे भी स्थानीय लोगों में वितरित किये हैं।
इस मामले में लोहाघाट के प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आईटीबीपी के गुमशुदा हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा की तलाश के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय तौर पर खोजबीन की जा रही है। साथ ही गुमशुदा नागप्पा के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले जरूरी कामकाज