उत्तर नारी डेस्क
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गत कुछ दिनों पूर्व रात्रि अन्धेरे मे बॉकेट को पैसों के लालच मे चुराया गया था,जिसको वह बेचना चा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-प्रेमलाल पुत्र श्याम लाल निवासी नन्दगांव थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र-33 वर्ष।
2-नितिन सोनी पुत्र राजकुमार सोनी निवासी राजतर गंगनानी थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र-33 वर्ष