Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देवभूमि के प्रदीप मेहरा के आनंद महिंद्रा भी हुए फैन, कह दी यह बड़ी बात

उत्तर नारी डेस्क 

इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे प्रदीप मेहरा को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है। हर कोई प्रदीप के बारे में जानना चाहता है। पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने प्रदीप मेहरा की तारीफ की थी। तो वहीं अब बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी प्रदीप मेहरा की तारीफ की है। जहां उन्होंने प्रदीप को आत्मनिर्भर करार दिया है। 

आपको बता दें वीडियो पर भर-भर के रिएक्शन आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग कर उनसे पूछा कि क्या किसी तरह से युवक की मदद की जा सकती है। इसपर उनका जवाब आ गया है। महिंद्रा ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह वाकई में प्रेरक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेरा मंडे मोटिवेशन क्या है? ये फैक्ट कि वह कितना इंडीपेंडेंट है और राइड के ऑफर को मना कर रहा है। उसे किसी की मदद नहीं चाहिए। वह आत्मनिर्भर है!'

यह भी पढ़ें - LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, आज से देने होंगे इतने रूपये 

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने बनाया था वीडियो 

इसे फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने बनाया था और रविवार शाम इसे शेयर किया था। जहां वीडियो में वह चलती कार से युवक से लिफ्ट के लिए पूछते हैं, लेकिन बार बार लिफ्ट का ऑफर देने के बावजूद युवक ने लिफ्ट लेने से इनकार कर दिया। इस पर हैरानी जताते हुए विनोद कापड़ी प्रदीप नाम के युवक से पूछते हैं- दौड़ते हुए क्यों जा रहे हो? जवाब में प्रदीप कहता है- 'मैं हमेशा दौड़कर ही घर जाता हूं।' बातचीत के दौरान प्रदीप यह भी कहते हैं कि मेहनत के आगे दुनिया झुकती है। हर रोज मुझे लोग लिफ्ट देने की बात कहते हैं लेकिन मैं लिफ्ट लेने से मना कर देता हूं। प्रदीप मेहरा का इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट मीडिया पर धूम मचा दी है। इस लड़के के जोश और जज्बे के आगे हर कोई नतमस्तक है। 

दरअसल प्रदीप मेहरा उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। उसकी मां बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती है और वह नोएडा में अपने भाई के साथ रहता है। उसने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-16 में स्थित McDonald's में काम करता है। उसे सेना में भर्ती होना है। इसलिए रात को काम के बाद दौड़ लगाता है। प्रदीप सेक्टर-16 स्थित मैकडॉनल्ड्स में काम करता है और रोजाना तकरीबन 10 किलोमीटर बरोला स्थित अपने किराए के कमरे पर दौड़ लगाकर जाता है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : रात को सड़कों पर दौड़ने वाले देवभूमि के प्रदीप मेहरा के फैन हुए पीटरसन और हरभजन

Comments