उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेल के मैदान तक, गीत-संगीत की दुनिया से लेकर नृत्य के रंगमंच तक, यहां तक में कि छोटे पर्दे के टेलीविजन धारावाहिकों से लेकर फिल्मों के पर्दे तक अपना लोहा मनवा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता हासिल न की हो। आज हम आपको प्रदेश की ऐसी ही बेटी से रूबरू करा रहे हैं जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित हारर वेबसीरीज 'अवरुद्ध' में मुख्य किरदार शनाया की भूमिका में नजर आ रही हैं।
करिश्मा रावत मूल रूप से टिहरी के चंद्रबदनी निवासी है। लेकिन वर्तमान में करिश्मा का परिवार देहरादून के जोगीवाला में रहता है। पिता किशोर सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज, हिंडोलाखाल में शिक्षक जबकि मां सरोज देवी गृहणी हैं। वहीं, करिश्मा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। करिश्मा की स्कूली शिक्षा हिंडोलाखाल में हुई। इसके बाद देहरादून में एमकेपी पीजी कालेज से स्नातक की पढ़ाई की। करिश्मा ने 2014 में मिस उत्तराखण्ड में मिस ब्यूटीफुल आइज टाइटल का खिताब जीता। 2015 में मिस दून, 2016 में मुंबई जाने के बाद करिश्मा ने कई विज्ञापनों में काम किया। वैसे करिश्मा का हमेशा से फिल्म और ग्लैमर की दुनिया में जाने का सपना था।
बता दें कि धारावाहिक पोरस में भी करिश्मा ने अहम किरदार निभाया था। करिश्मा को बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें साल 2018 में डायरेक्टर खुशबू झा की वेबसीरीज अवरुद्ध में में काम करने का मौका मिला। गौरतलब है कि इस वेबसीरीज की शूटिंग कई महीने तक गुजरात में होने के बाद यह वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई। करिश्मा ने बताया कि वेबसीरीज पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित ये वेबसीरीज हॉरर कहानी है। जिसमें करिश्मा के अलावा कई कलाकार किरदार निभा रहे हैं। जो पार्टी की जिद करते हैं और एक 25 सालों से बंद पड़े भवन में पहुंच जाते हैं। यहां ताला तोड़कर अंदर जाते हैं। इसके बाद एक-एक कर मर्डर होने लगते हैं। लेकिन कौन कर रहा है यह पता नहीं चलता। इस बीच घर में ही एक डायरी मिलती है, जिसको पढऩे से मर्डर के राज खुलने शुरू होते हैं। करिश्मा ने बताया कि वर्तमान में फिल्मों से ज्यादा वेबसीरीज पसंद की जा रही हैं। ऐसे में वह फिलहाल वेबसीरीज में काम करना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया कि कई वेबसीरीज के आफर भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें - दो कारों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, कार चालक की दर्दनाक मौत