उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन पहाड़ की सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं, रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। इसी क्रम में अब ख़बर ऊधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है। यहां, दो कारों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि ऊधमसिंह जिले के किच्छा नगला मार्ग पर दो कारों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें चालक की मौत हो गई जबकि 2 बच्चों सहित दूसरी कार का चालक घायल हो गया, जिसे सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। वहीं, पुलिस के अनुसार जवाहरनगर नगला निवासी अमित सक्सेना उर्फ शुभम पुत्र सतीश चंद सक्सेना अपनी पत्नी दीप्ति और दो बच्चों बेटे सार्थक व बेटी जहान्वी के साथ कार बरेली अपने चाचा की बरसी पर जा रहे थे। तभी सामने आ रही कार से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें अमित सक्सेना (45) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे प्रधानाचार्य हुए निलंबित