Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौडी गढ़वाल, यशवंत चौहान द्वारा "नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 05.03.2022 को अभियुक्त जावेद पुत्र अनीश को फायर स्टेशन ग्रांस्टनगंज कोटद्वार के पास से 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जो कोटद्वार के भिन्न-भिन्न स्थानों कोटद्वार आदि क्षैत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी के कार्य में सक्रिय रहता है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है। 


अभियुक्त का नाम पताः-

1. जावेद पुत्र अनीश निवासी-लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार, उम्र-23 वर्ष, जनपद पौडी गढवाल ।


बरामद मालः-

      1. 4.5 ग्राम अवैध स्मैक


पंजीकृत अभियोगः-

1. मु0अ0सं0- 69/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बेकाबू होकर खाई में गिरा ट्रक, 05 घायल 


Comments