Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दो पक्षों में हुई मारपीट में 3 आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के लिए पुलिस ने जारी करे निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार में दिनांक 13.03.2022 को स्टेडियम कॉलोनी झूला बस्ती में दो पक्षों के मध्य आपसी विवाद व मारपीट हो गयी थी। जिसके उपरान्त एक पक्ष के अशरफ नाम के व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। जिस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा तथ्यों के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में अभियोग दर्ज कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही पुलिस ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया सोशल मीडिया के माध्यम से आपको प्राप्त होने वाले भड़काऊ एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले संदेशो, फ़ोटो, वीडिओज़ को तुरंत डिलीट कर दें। जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर धार्मिक, जातीय अथवा समाज में विद्वेष फैलाने वाले पोस्ट डालेगा, शेयर अथवा लाइक करेगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बता दें जनपद की मॉनिटरिंग सेल द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि सभी सोशल साइट्स पर अत्यंत सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ग्रुप एडमिन स्वयं भी इस प्रकार के किसी भी पोस्ट के लिये व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध प्राथमिकता के आधार पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें - तेज रफ़्तार कार ने मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को मारी टक्कर, मरीज की मौके पर मौत


Comments