उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती बसे काशीरामपुर तल्ला वार्ड नंबर 6 में शराबियों का अड्डा बनते जा रहा है। साथ ही कोटद्वार में भी अपराधिक घटनाएं धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। जिस वजह से महिलाएं खुद को बेहद असुरक्षित महसूस करती हैं। भले ही सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जाते हों, लेकिन महिलाएं अभी भी देर सबेर घर से बाहर निकलने में बचना चाहती हैं। क्योंकि शहर में रात के समय असमाजिक तत्व मौजूद रहते है। जिस वजह से वह खुद सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। जिसके चलते आज भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री गौरव जोशी ने वार्ड नंबर 6 के पार्षद व विधायक को ज्ञापन सौंपा और शराबियों का अड्डा बंद करवाने एवं महिला सुरक्षा के के संबंध में थानाध्यक्ष विजय सिंह से मुलाकात कर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कराई।
बता दें, महामंत्री गौरव जोशी ने सौंपे ज्ञापन में कहा, काशीरामपुर तल्ला वार्ड नंबर 6 में शिव मंदिर से लगती व सड़क से खाली स्थान में कई प्रकार के लोग, विभिन्न प्रकार की गाड़ियों में देर शाम को शराब पीते और अन्य नशा करते हुए दिखाई देते हैं, बच्चियों से अपशब्दों का प्रयोग भी करते देखें गये हैं तथा माहौल भी खराब कर रहे है। जिस वजह से महिलाओं एवं बच्चों का उस रास्ते से आने जानें में मुश्किल हो रही है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इन गतिविधियों से भविष्य में गंभीर हादसे भी घटित हो सकते हैं, जिससे हम भयभीत और आक्रोशित है। आप इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की कृपा कीजियेगा। जिससे हमारा भय खत्म हो सके और हम भय मुक्त होकर इस रास्ते से आ जा सके।