उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है। प्रदेश के सभी 13 जिलों में मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक काफी कुछ परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा कि मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों में से किन 70 की किस्मत चमकने जा रही है।
ऐसे में पौड़ी गढ़वाल जिले कि कोटद्वार विधान सभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है। शुरुआती रूझान में बीजेपी प्रत्यासी ऋतु खंडूरी भूषण कोटद्वार विधान सभा सीट से आगे चल रही हैं। पहले राउंड में ऋतु खंडूड़ी 2000 वोट से आगे चल रही है।
बता दें प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इनमें सर्विस मतदाताओं के 42110, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के 49264 और 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हरीश रावत की विधान सभा सीट फंसी