Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दहेज उत्पीड़न में पति, सास-ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में दहेज उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहें हैं। दहेज लेना और देना दोनों ही कानून अपराध है। दहेज प्रथा कों लेकर भले हीं सख्त क़ानून बने हों लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन दहेज कों लेकर महिलाओं से उत्पीड़न की ख़बरें सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार के पदमपुर क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिला के पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि गणेश विहार कालोनी पदमपुर निवासी काजल पुत्री भारत भूषण घिल्डियाल ने कोतवाली में तहरीर दी है। 

पुलिस में दी तहरीर में पीड़ित महिला ने बताया कि 15 मार्च को उसके पति, सास और ससुर ने उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जहां महिला की तहरीर के आधार पर पीड़ित महिला के पति अमित कंडवाल, ससुर ओमप्रकाश, सास (नामालूम) और जेठ मनोज कंडवाल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धमकी देने समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मिलेंगे निःशुल्क जूते और बैग, पढ़े पूरी ख़बर 


Comments