Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अटल उत्कृष्ट राजकीय कॉलेज कण्वघाटी में मनाया गया फूलदेई का पर्व

उत्तर नारी डेस्क

अटल उत्कृष्ट राजकीय कॉलेज कण्वघाटी में प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती की देख-रेख में फूलदेई पर्व मनाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने फूलदेई पर्व के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि फूलदेई का त्योहार उत्तराखण्डी समाज के लिए विशेष पारंपरिक महत्व रखता है। चैत्र की संक्रांति यानी फूल संक्रांति से शुरू होकर इस पूरे महीने घरों की देहरी पर फूल डाले जाते है, इसी को गढ़वाल में फूल संग्राद और कुमाऊं में फूलदेई पर्व कहा जाता है। जबकि फूल डालने वाले बच्चों को फुलारी कहते हैं। इस खास मौके पर फूलदेई हम्मा देई, दैणी द्वार भर भकार जैसे लोक गीत सुनने को मिलते हैं। 

बता दें इस अवसर पर बी.एड. प्रशिक्षुओं प्रियंका, आयुषी, दीपिका, प्रेरणा, शिक्षक रघुवीर सिंह गुसाईं, दिवाकर प्रसाद परिंदियाल, मांजनी वेली से डॉ. हेमलता नेगी एवं सोमेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - सिर में लोहे की पाइप मारकर युवक को किया घायल  

Comments