Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ऋतु खंडूड़ी भूषण ने लिया पिता की हार का बदला, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर अपने पिता की हार का आखिरकार बदला ले लिया है। जब ऋतु खंडूड़ी भूषण पौड़ी से अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेकर कोटद्वार पहुंची तो जनता और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाढ़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी ने कमल के फूल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की सराहना की। 


सबसे पहले पिता को किया फोन 

भाजपा प्रत्याक्षी ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि उन्होंने अपनी जीत की खबर सबसे पहले अपने पिता को फोन कर बतायी। इस दौरान बीसी खंडूड़ी ने कहा कि उत्तराखण्ड में उनके द्वारा अधूरे छोड़े गए कार्यों को उनकी बेटी पूरा करेगी। 


ऋतु ने लिया पिता की हार का बदला

बता दें कि, वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को कोटद्वार विधानसभा सीट से हराया था। उस हार का बदला 2022 के चुनाव में बेटी बीजेपी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी भूषण ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ले लिया है। बेटी ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ 3687 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को सिर्फ 28416 वोटों से संतुष्ट रहना पड़ा। हालांकि वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो ऋतु को 41 फीसदी वोट पड़े हैं, जबकि नेगी के खाते में सिर्फ 36 प्रतिशत वोट आए हैं। इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार नेगी ने चुनाव जीतने के लिए ऐढ़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन वह जीत नहीं पाए। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार विधान सभा सीट पर जीत दर्ज करने वाली ऋतु खंडूरी भूषण पर एक नजर, पढ़ें


Comments