उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल कर इतिहास रचने वाली भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक आज यानी सोमवार को देहरादून में विधानसभा में एक समारोह में पद की शपथ लेंगे। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं, नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की ओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सातवीं बार चुनाव जीते बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत प्रोटेम स्पीकर के माध्यम से विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाती है। बता दें, आज 21 मार्च को 41 कोटद्वार विधानसभा से ऋतु खंडूड़ी भूषण विधानसभा भवन में विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगी। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके साथ एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है। हालांकि पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में बीजेपी में सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का दौर चल रहा है। वहीं, आज शाम 4 बजे इसका फैसला भी हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - कौन होगा उत्तराखण्ड का CM? कल मिल जाएगा इसका जवाब, मंथन जारी


