Uttarnari header

uttarnari

कौन होगा उत्तराखण्ड का CM? कल मिल जाएगा इसका जवाब, मंथन जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के बावजूद भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। कौन होगा उत्तराखण्ड का CM इसको लेकर अमित शाह के आवास पर मंथन जारी है। इस बीच ख़बर यह है कि उत्तराखण्ड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' दिल्ली पहुंचे हैं। जहां सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मंथन जारी है। इसके बाद विधायक दल की बैठक होनी है। बताया जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और सतपाल महाराज भी अमित शाह के आवास पर मौजूद हैं। 

वहीं दिल्‍ली में मीडिया से बात करते हुए पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की जनता ने एक मिथक तोड़ा है और लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है। सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरा तय करेगा।

बता दें भाजपा में सीएम की रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि का नाम चल रहा है। निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी शीर्ष हाईकमान के सामने रखी है। वहीं, अब देखना यह है कि क्या भाजपा हाईकमान दोबारा धामी पर विश्वास जताती है या फिर नया चेहरा लाकर फिर से सबको चौंकाती है। बहरहाल उत्तराखण्ड का CM कौन इसको लेकर मंथन जारी है ; जल्द ही इसका जवाब अब मिल ही जाएगा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि संभव, पढ़ें

Comments