उत्तर नारी डेस्क
बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक कलयुगी मां ने अपनी 11 माह की मासूम बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी जहर गटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
जानकारी के अनुसार थाना बैजनाथ अंतर्गत कोठूं, रामपुर निवासी सूरज नाथ की पत्नी रमा गोस्वामी ने रविवार की दोपहर को एक घातक कदम उठाया है। जहां महिला ने सुबह अन्य दिनों की तरह घरेलू कामकाज निपटा कर मौका मिलते ही अपनी 11 माह की बच्ची प्राची को विषाक्त पदार्थ खिला कर खुद भी विषाक्त पदार्थ खा लिया है। इसका पता चलने पर स्वजनों में हड़कंप मच गया है। इसके बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया जहां, चिकित्सकों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
चिकित्सालय से सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट व अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ बैजनाथ पहुंचे और बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। फिलहाल किसी भी स्वजनों ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। मामले की सूचना महिला के मायके में भी दे दी गई है।
वहीं, कलयुगी मां द्वारा अपनी बच्ची की हत्या करने व स्वयं आत्महत्या का प्रयास के बाद से लोगों में आक्रोश है। इस बीच कई बार कुछ लोग इस दर्दनाक हादसे के बाद जहां मासूम के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे थे वहीं कलयुगी मां के खिलाफ उनका आक्रोश झलक रहा था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में भगवान भी सुरक्षित नहीं, चोरों ने पौराणिक नृसिंह मूर्ति पर किया हाथ साफ