Uttarnari header

uttarnari

गहरी खाई में गिरी मोटरसाइकिल, 3 गंभीर रूप से घायल

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन पहाड़ की सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं, रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। इसी क्रम में अब ख़बर उत्तरकाशी जिले मानपुर-थलन से है। जहां पर एक मोटरसाइकिल गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार 3 युवक गंभीर घायल हो गए है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार ये हादसा शुक्रवार देर रात का है। पुलिस टीम को हादसे की जानकारी उस वक्त मिली जब पुलिस एक युवक के मानपुर के पास नदी में डूबने की सूचना पर रेस्क्यू कर वापस उत्तरकाशी लौट रही थी। शुक्र है कि टीम ने बाइक को गिरते देख लिया था। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर बाइक सवार 3 घायल युवकों को बाहर निकाल लिया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से दो की हालत ठीक है। जबकि एक का इलाज जारी है। घायलों की पहचान लव पंवार निवासी थराली, राहुल बिष्ट, निवासी मैठाणा चमोली और प्रकाश राणा निवासी नाड के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें - होली खेल रहे पति से पत्नी ने मांगा खाना तो पति ने फोड़ा सिर


Comments