Uttarnari header

uttarnari

पानी की टंकी पर चढ़ा पंतनगर का वीरू, नौकरी को लेकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा

उत्तर नारी डेस्क

आप सभी ने फिल्म शोले तो देखी ही होगी। जहां फिल्म में धर्मेंद्र हेमा मालिनी से शादी के लिए मौसी को मनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था। अब एक ऐसा ही मामला ऊधमसिंह नगर से आया है पर यहां मौसी को मनाने के लिए नहीं बल्कि नौकरी की मांग को लेकर युवक पानी की टंकी पर जा चढ़ा और घंटों हंगामा मचाया। इस दौरान वह कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। फिल्म में तो मौसी किसी तरह शादी के लिए राजी हो जाती हैं और फिर धर्मेंद्र नीचे आते हैं पर यहां पुलिस ने युवक को उतारने के बाद कार्रवाई करने को कहा है। 

जानकारी अनुसार पंतनगर निवासी विजय कुमार पुत्र गुलई पंतनगर विवि में ठेका कर्मी था। बताया जा रहा है कि नशे में हंगामा करने पर उसे पूर्व में निकाल दिया गया था। इससे नाराज विजय रविवार सुबह स्वर्ण जयंती भवन के पीछे पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया था। इस दौरान वह 50 मीटर ऊंची टंकी में चढ़कर नौकरी में वापस रखने की मांग करने लगा। ऐसा न करने पर वह टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेगा कहने लगा। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जहां मामले की सूचना पर पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची गई। लगभग तीन घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद टंकी में चढ़े शख्स को नीचे उतारा गया। पुलिस ने युवक को उतारने के बाद कार्रवाई करने को कहा है। 

बता दें यह युवक इस तरह से पहले भी टावर पर चढ़कर ड्रामा कर चुका है। पुलिस ने ऐसी हरकत दोबारा न करने के लिए कार्रवाई को कहा है। वहीं थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि विजय पहले भी नशे में टावर में चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है। बताया कि उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें - कौन होगा उत्तराखण्ड का CM? कल मिल जाएगा इसका जवाब, मंथन जारी 

Comments