उत्तर नारी डेस्क

बता दें, पौड़ी भारतीय जनता पार्टी विधायक राजकुमार पोरी ने विधायक कार्यकाल के दौरान मिलने वाली सुरक्षाकर्मी (गनर) की सहूलियत पर ऐतराज जताया है। विधायक पोरी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी (गनर) न लेने का फैसला भी लिया है। विधायक राजकुमार पोरी का कहना है कि इस मसले पर वे डीएम से भी मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, विधायक पोरी ने कहा कि वे जल्द ही पौड़ी विधानसभा से विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए विकास कार्यों का खाका खीचेंगे। वहीं, पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए नई पेयजल योजनाओं को बनाने का कार्य और नए बस अड्डे के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी। ऐसे में पौड़ी को फिर से पर्यटक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - पति पर लगा भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप, पढ़ें पूरा मामला