Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने शांतिपूर्ण माहौल का हवाला देकर गनर लेने से किया मना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में नई सरकार बनते ही गनर प्राप्त करने के लिए होड़ शुरू हो गई है। नेता से लेकर कारोबारी और धार्मिक हस्तियां चुनाव के दौरान वापस लिए गए गनर बहाल करने के लिए दबाव बनाए हुए हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसा विधायक भी है, जिसने सरकार से गनर लेने से मना कर दिया है। आपको बता दें, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने सरकार द्वारा मिलने वाले गनर लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा एक पहाड़ी क्षेत्र की विधानसभा है। जहां का माहौल शांतिपूर्ण है और उन्हें किसी प्रकार का खतरा महसूस नहीं होता। इसलिए वो सरकार से मिलने वाले गनर को वापस कर रहे हैं। इससे सरकारी धन के फिजूल खर्च से भी बचा जा सकेगा। 

बता दें, पौड़ी भारतीय जनता पार्टी विधायक राजकुमार पोरी ने विधायक कार्यकाल के दौरान मिलने वाली सुरक्षाकर्मी (गनर) की सहूलियत पर ऐतराज जताया है। विधायक पोरी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी (गनर) न लेने का फैसला भी लिया है। विधायक राजकुमार पोरी का कहना है कि इस मसले पर वे डीएम से भी मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, विधायक पोरी ने कहा कि वे जल्द ही पौड़ी विधानसभा से विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए विकास कार्यों का खाका खीचेंगे। वहीं, पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए नई पेयजल योजनाओं को बनाने का कार्य और नए बस अड्डे के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी। ऐसे में पौड़ी को फिर से पर्यटक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - पति पर लगा भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप, पढ़ें पूरा मामला


Comments