उत्तर नारी डेस्क
पर्वतीय अंचलों पर सड़क वाहन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पहले आज देवप्रयाग के नजदीक साखनीधार में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। तो वहीं अब झूणी मलान से पिथौरागढ़ आ रही एक ईको मारुति कार झूणी मलान मार्ग पर गहरी खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि झूणी मलान मार्ग पर एक मोड़ पर मार्ग क्षतिग्रस्त था। जहां वाहन अधिक काटने से वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआर को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसे में कार में सवार पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसडीआरएफ के जवानों ने घायल को सड़क तक लाकर पिथौरागढ़ जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतका के शव को भी खाई से निकालकर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - होमगार्डों को मायूस करने वाली ख़बर, दारोगा भर्ती से आरक्षण हटा