Uttarnari header

uttarnari

किसान कुलदीप केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हाथ लगी हत्या की रिकार्डिंग

उत्तर नारी डेस्क

ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया है। मौत की गुत्थी सुलझाने में मृतक का मोबाइल फोन मददगार बना। बताया जा रहा है कि हमले होने से पूर्व कुलदीप ने अपने मोबाइल फोन का कैमरा आन करके जेब में रख लिया था। घटनाक्रम की पूरी वीडियो इसमें रिकार्ड हो गई और मुख्य हत्यारोपित पुलिस गिरफ्त में आ गया। वहीं, रंजिशन की गई हत्या के इस मामले में पुलिस नामजद तीन अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें दिनांक 07/03/2022 को थानाध्यक्ष नानकमत्ता के0सी0 आर्य के मोबाईल नं0 941111291 पर समय करीब 14.30 बजे करनैल सिंह पुत्र हजूरा सिंह निवासी गांगी जीरो बन्दा थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर द्वारा फोन से सूचना दी कि उसके भांजे कुलदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह को विसौटा में बन्दे के अन्दर खेत में बलजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र संतोख सिंह निवासी ग्राम फुलैया थाना खटीमा ने गोली मार दी है। इस सूचना पर उ0नि0 दीवान सिंह, उ) नि० शंकर सिंह, 30 नि0 मंजू पवार को मय फोर्स के मौके पर तत्काल पहुचने व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु बताया और घटना बाबत उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। 

मौके पर ग्राम विसौटा में गन्ने के खेत में मृतक कुलदीप सिह उपरोक्त का शव पड़ा था काफी लोगों की भीड थी। जानकारी होने पर पता चला कि आपसी विवाद के चलते बलजीत सिह उर्फ सोनू ने अपने रिश्ते के साले कुलदीप सिंह को तमन्चे से गोली मार कर हत्या कर दी है। मौके पर क्षेत्राधिकारी खटीमा मय पुलिस बल के उपस्थित आये। मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही अमल में लायी गयी। बाद पंचायतनामा पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु शव को मोर्चरी खटीमा भेजा गया व मामले की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारीगण पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर बरिन्दर जीत सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर ममता बोहरा के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिह भण्डारी के निर्देशन में अभियुक्त बलजीत सिंह उर्फ सोनू की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन कर आवश्यक दिशानिर्देश देकर अलग-अलग क्षेत्र में रवाना किया गया उक्त टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बलजीत सिह उर्फ सोनू को प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में पकड़ा गया। 

जिसके पांव में गोली लगी हुई थी जिसको उपचार हेतु खटीमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनांक 08/03/2022 की प्रातः उक्त मामले में वादी निर्मल सिह पुत्र तेजा सिह निवासी ग्राम गांजी खटीमा जिला उधम सिंह नगर की तहरीर के आधार पर मु() FIR NO- 60/2022 U/S 302/109/504/506 IPC बनाम - बलजीत सिंह उर्फ सोनू आदि पंजीकृत होकर विवेचना थानाध्यक्ष नानकमत्ता केसी आर्य के द्वारा की जा रही है। अभियुक्त बलजीत सिंह उर्फ सोनू को खटीमा सरकारी बाद उपचार डिस्चार्ज होने पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त असलाह एक तमन्चा 315 बोर व दूसरा 32 बोर तमन्चा, दो खोखे नाल में में फंसे बरामद किये गये। अन्य नामजद अभियुक्तगणो तेजपाल सिह, महेन्द्र सिंह, नत्थू सिंह के विरुद्ध विवेचना प्रचलित है।

वहीं, एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को मुख्य हत्यारोपित बलजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी फुलैया को गिरफ्तार कर लिया गया है। नामजद तीन अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें - पुलिस लाइन में घुसकर वकील ने महिला कॉन्स्टेबल से की छेड़छाड़


Comments