उत्तर नारी डेस्क
जनपद चंपावत के टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत हो रहे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला श्री मां पूर्णागिरि में जहां देश-विदेश से लोग श्री मां पूर्णागिरी के दर्शन को आ रहे हैं वही जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत नेपाल राष्ट्र से लगने वाली सीमा ब्रह्मदेव नेपाल मे स्थित श्री सिद्ध बाबा मंदिर मे जब श्रद्धालु श्री मां पूर्णागिरी के दर्शन के बाद सिद्ध बाबा मंदिर को दर्शन को जाते हैं इसी दौरान शारदा बैराज टनकपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंपावत में तैनात आरक्षी ललित बिष्ट जब शारदा बैराज टनकपुर में कानून एवं शांति व्यवस्था ड्यूटी में ड्यूटीरत थे तभी उन्हें एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला। उक्त आरक्षी द्वारा मोबाइल स्वामी के बारे मे उसका पता किया गया तो फोन लॉक होने के उसका पता नहीं चल पा रहा था। काफी प्रयासों के बाद सर्विलांस की मदद से मोबाइल स्वामी का पता कर हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासरत रोहित कुमार पुत्र नत्थू लाल को बुलाकर मोबाइल को मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया। मोबाईल स्वामी द्वारा बताया गया कि श्री सिद्ध बाबा मंदिर दर्शन को जाते समय उनका मोबाइल शारदा बैराज क्षेत्र में कहीं गिर गया था जिसका उनके द्वारा मोबाईल को काफी ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाईल नहीं मिल पा रहा था। मोबाइल स्वामी तथा उसके साथियों द्वारा जनपद चंपावत पुलिस का धन्यवाद करते हुए बताया गया कि उनके द्वारा पुलिस तो देखी है लेकिन उत्तराखण्ड पुलिस जैसी सेवा कहीं भी नहीं देखी।
यह भी पढ़ें - पुलिस ने विगत 1 साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को काशीपुर से किया गिरफ्तार