उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 15-03-2022 को वादी पुलकित बाम्बा पुत्र सतीश कुमार बाम्बा निवासी ग्रीन पार्क थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर ने थाने पर तहरीर दी कि उसकी महामाया पेंट नाम की दुकान गुरुनानक इंटर कॉलेज के पास है, जिसमे बीते दिनों उनके गल्ले मे रखे लगभग 4 लाख रूपये व अन्य दस्तावेज अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए गए। उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR N: 169/22 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर अभियोग की विवेचना SI सुरेंद्र प्रताप सिंह के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा उक्त घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक क्राइम व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुकदमा वादी से गहनता से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की कुल चोरी हुई धनराशि 352990 रुपए तथा 2 बैंक ऑफ़ बरोडा के चेक थे। जिनका विवरण वादी द्वारा प्रदान किया गया तथा वादी की दुकान में लगे CCTV कैमरो का बादी के समक्ष ही अवलोकन किया गया तो वादी के दुकान में कार्य करने वाले के मे (विक्की कश्यप की भूमिका प्रथम दृस्टिया सन्धिक्त प्रतीत हुई तथा मुकदमा उपरोक्त में परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर धारा 457 IPC की बढ़ोतरी की गयी। सुरागरसी पतारसी करते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्ति विक्की कश्यप मेवाराम निवासी ग्राम कुडूका नगरिया थाना शेरगढ़ हाल निवासी वार्ड नंबर 9 चामुंडा मंदिर से आगे, शिवनगर थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को मुखबीर की सूचना पर झील के पास से रोक कर वास्ते विस्तृत पूछताछ हेतु दिनांक 16-03-2022 को थाना हाज़ा पर वास्ते पूछताछ हेतु लाया गया। दौराने पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति विक्की कश्यप उपरोक्त द्वारा अपना जुर्म इक़बाल करते हुए बताया कि उसके द्वारा ही महामाया पेंट की दुकान में दिनांक 13/03/2022 की रात्री चोरी की है तथा चोरी किया हुआ माल अपने किराए के घर ट्रांजिट कैंप में छुपा कर रखा है। जिसे मैं चलकर बरामद करा सकता हूं। अभियुक्त विक्की कश्यप उपरोक्त की निशानदेही पर उसके घर से कुल 352990 रुपये नकद व 02 अदद चेक बैंक ऑफ़ बडोदा के बरामद किया गया। अभियुक्त विक्की कश्यप उपरोक्त से बरामद माल थाना हाजा के एफआईआर नं0 169/22 धारा 380/457 आईपीसी में चोरी गया माल होने के कारण अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गयी। अभियुक्त को कारण बताकर गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे से पूर्व घटना का अनावरण किया गया जिसकी जनता एवं व्यापारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी है।
नाम पता अभियुक्त:
विक्की कश्यप श्री मेवाराम निवासी ग्राम कुडूका नगरिया थाना शेरगढ़ हाल निवासी वार्ड नंबर 2 चामुंडा मंदिर से आगे, शिवनगर थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष
बरामदा माल:
(1)- चोरी हुए 352990 रुपये नकद
(2)- 02 अदद चेक बैंक ऑफ बड़ोदा के महामाया पैंट एंड प्लाईवुड फर्म।