Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि संभव, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में रविवार को धूप खिली हुई है। वहीं राज्‍य के अधिकतर इलाकों में भी मौसम साफ बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज कई पर्वतीय इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि संभव है। 

बता दें देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली रह सकती है।

वहीं अब उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों में शुष्क मौसम के बीच चटख धूप खिलने से तापमान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अब बेहद गर्मी का एहसास होने लगा है। जबकि, पहाड़ी क्षेत्रों में अभी गर्मी से कुछ राहत है।

यह भी पढ़ें - मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए लखीमपुर से आए श्रद्धालु की मौत

Comments