उत्तर नारी डेस्क
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंजना फर्स्वाण द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जितेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ० दलीप सिंह बिष्ट, डॉ० सीताराम नैथानी, डॉ० ममता शर्मा, डॉ० हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ० नवीन चंद्र खंडूरी, डॉ० के० पी० चमोली, डॉ० आबिदा, डॉ० ममता भट्ट, डॉ० राजेश कुमार, डॉ० दीप्ति राणा, डॉ० मनीषा सिंह, डॉ० ममता थपलियाल इत्यादि अन्य प्राध्यापकों सहित विनीता रौतेला, पंकज जगवान, रविंद्र सिंह इत्यादि कर्मचारी एवं स्वयंसेवी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ० के० पी० चमोली एवं डॉ० विष्णु कुमार शर्मा द्वारा जल संरक्षण विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। इसके पश्चात आज बलिदान दिवस के अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा अमर शहीदों को स्मरण करते हुए देशभक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के माध्यम से आज के बौद्धिक सत्र का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : जानें कौन-कौन बने धामी सरकार में मंत्री