Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं, रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। अब इसी क्रम में आज शुक्रवार की दोपहर सितारगंज में एक सड़क हादसा हो गया है। जहां बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी है।  

बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त किशनपुर निवासी राजू सिंह पुत्र चरण सिंह, ग्राम बिरिया भूड़ निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, गुरनाम सिंह के साथ बाइक से बहेड़ी जा रहे थे। जहां किच्छा रोड आरके ढाबा के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : सूटकेस की तलाशी में निकला युवती का शव, प्रेमी पर हत्या का आरोप 

Comments