Uttarnari header

uttarnari

श्रीनगर पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय, महिला को लौटाया खोया हुआ पर्स

उत्तर नारी डेस्क  
दिनांक 31.03.2022 को जवोरी लाल कंडवाल पुत्र कथगू कंडवाल, निवासी-ग्राम व पट्टी-डागर पिपलीधार, तहसील-कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल जो शिक्षा विभाग में चतुर्थ कर्मचारी हैं, के द्वारा प्रातः7 बजे कोतवाली श्रीनगर पर आकर सूचना दी कि उनका पर्स जिसमें रु0 5,260/-, एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज थे, गोलाबाजार श्रीनगर के आस-पास गिर गया है। खोये हुये पर्स की तलाश कराये जाने हेतु कोतवाली श्रीनगर में आग्रह किया गया। सूचना पर तत्काल थाना कार्यालय पर नियुक्त आरक्षी 357 ना0पु0 राजेन्द्र सिंह व आरक्षी 30 ना0पु0 सुन्दर सिंह द्वारा श्रीनगर गोलाबाजार के आस-पास काफी ढूंढ खोज करने पर जवोरी लाल कंडवाल का खोया हुआ पर्स मय धनराशि रु0 5,260/- मय दस्तावेज को वापस लौटाया गया। उपरोक्त पर्स मय धनराशि दस्तावेजों के जवोरी लाल कंडवाल की पत्नी मीना देवी निवासी उपरोक्त को कोतवाली श्रीनगर में उनके सुपुर्द की गया। जवोरी लाल कंडवाल व उनकी पत्नी मीना देवी द्वारा अपनी खोई हुई धनराशि व पर्स प्राप्त होने पर पुलिसकर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CM धामी की पत्नी का ऑडियो वायरल, हुआ मुकदमा दर्ज


Comments