Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार विधान सभा सीट पर प्रदेश की नजर, कौन मार रहा बाजी

उत्तर नारी डेस्क 

2022 उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बस कुछ घंटे बाद मतगणना होगी और परिणाम सब के सामने होंगे। प्रदेश में किसकी सरकार होगी यह कुछ घंटों बाद साफ हो जाएगा। इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प रहा। कई राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इस बार भाजपा या कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, सरकार बनाने के लिए निर्दलीयों या अन्य पार्टी जैसे बहुजन समाजवादी पार्टी और उत्तराखण्ड क्रान्ति दल का साथ भाजपा या कांग्रेस को लेना पड़ सकता है। 

इसी कड़ी में कोटद्वार विधान सभा सीट भी बेहद दिलचस्प बन चुकी है क्योंकि यहां मुकाबला भाजपा की ऋतु खंडूरी भूषण, कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह नेगी के अलावा निर्दल प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह चौहान के बीच बना हुआ है। 

बात करें यहां भाजपा की स्तिथि की तो यहां चुनाव से कुछ दिन पहले बीजेपी प्रत्याशी रितु भूषण खंडूरी के चुनाव प्रचार में बड़े-बड़े स्टार प्रचारक कोटद्वार पहुंचे थे, जिसके बाद उनकी स्थिति भी काफी मजबूत हुई है।

तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान को लेकर भी सीधे टक्कर की चर्चा चल रही है। जबकि भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी को तीसरे नंबर पर देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा को चौथे नंबर पर बताया जा रहा है और यूकेडी डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी रोहित डंडरियाल को पांचवे नम्बर पर। माना यह भी जा रहा है कि यदि निर्दलीय प्रत्याशी यहां से जीत दर्ज करते हैं तो सरकार बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

बहरहाल चर्चाएं कुछ भी हो पर अब बस कुछ घंटे बाद ईवीएम खुलते ही तस्वीर साफ होने लगेगी और उत्तराखण्ड की सभी 70 विधानसभा सीटों में दोपहर तक काफी कुछ परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा कि मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों में से किन 70 की किस्मत चमकेगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की चमत्कारी विधान सभा सीट यहां जो प्रत्याशी जीता सरकार उसी की, पढ़ें पूरा इतिहास


Comments