Uttarnari header

uttarnari

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, वाहन चालक की दर्दनाक मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। पर्वतीय अंचलों पर सड़क वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। वहीं अब बीते रात देवप्रयाग के नजदीक साखनीधार में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमे सवार वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बता दें मृतक रुद्रप्रयाग जिले का रहने वाला है। जिसका नाम जयवीर सिंह राणा है। वहीं देवप्रयाग एसएचओ संजय मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - वन कर्मियों व पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार 


Comments