उत्तर नारी डेस्क
उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट के पास एक हिरण का बच्चा भागीरथी की तेज लहरों की चपेट में आने से बहते हुए नदी के बीच बने टापू पर फंस गया था, जो नदी के तेज बहाव के कारण दूसरी तरफ नहीं आ पा रहा था। जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने जाल की सहायता से हिरण के बच्चे को रेस्क्यू कर सकुशल नदी से बाहर निकाला और वन विभाग के सुपुर्द किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिरन के बच्चे को सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया है।
इस संबंध में एसडीआरएफ प्रभारी जगंदबा प्रसाद ने बताया कि करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हिरण का बच्चा पकड़ में आया। एसडीआरएफ मोटर बोट व क्याक के सहारे हिरन के बच्चे तक पहुंची। जिसे पकड़ कर वन विभाग की टीम को सौंपा गया। डिप्टी रेंजर एमपी मिश्रा ने बताया कि हिरण का बच्चा पानी पीने नदी में आया था।
यह भी पढ़ें - निर्माणाधीन भवन की दूसरी मंजिल से गिरा मजदूर, मौत