Uttarnari header

uttarnari

युवती ने चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून में झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय के एक चिकित्सक पर एक युवती ने बदसलूकी और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। वहीं, इलाज कराने गई युवती के स्वजन ने पुलिस पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। बता दें, ये घटना बीती 22 फरवरी की है। जहां, प्रेमनगर निवासी युवती पेट में दर्द होने के कारण 21 फरवरी को बंजारावाला स्थित ईएसआइ अस्पताल गई थी। वहां से चिकित्सक ने उसे गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय रेफर कर दिया। युवती का आरोप है कि वहां चिकित्सक पीके सिंघल ने उसके साथ बदसलूकी की। इसके बाद युवती के स्वजन अस्पताल पहुंचे और विरोध करने लगे। वहीं, पीडि़त पक्ष ने प्रेमनगर थाना पुलिस में पहुंचकर आरोपित चिकित्सक पीके सिंघल के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया। पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल को शिकायती पत्र देते हुए आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। 

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के परिजनों का कहना है कि युवती के साथ चिकित्सक ने छेड़छाड़ करने के अलावा दुष्कर्म करने की कोशिश भी की। इस संबंध में शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, झाझरा चौकी इंचार्ज दीपक धारीवाल ने कहा कि युवती ने तहरीर में सिर्फ छेड़छाड़ की बात लिखी थी। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। युवती अगर कोर्ट के समक्ष दुष्कर्म के प्रयास का बयान दर्ज करवाती है तो धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें - रोजगार : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, LT के इतने पदों पर जल्द भर्ती 

Comments