Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार, छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है। इंटर कॉलेज की एक छात्रा ने अतिथि शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस मामले में शिक्षा विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

बता दें, ये मामला पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक का है। जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसने अपने परीजनों को बताया कि अतिथि शिक्षक त्रिलोक सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाहा ने संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी से फोन पर पूछताछ कर रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार किया दुष्कर्म


Comments