Uttarnari header

uttarnari

जंगल में घास लेने गई थी महिला, बाघ ने बनाया निवाला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बीते कुछ वर्षों से जंगली जानवरों का आंतक तेजी से बढ़ता जा रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमले से कई लोगों की मौत की दुखद खबरें भी आती रहती है। खासकर गुलदार, भालू तथा बाघ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार इंसानों का शिकार बना रहे हैं। वहीं अब ख़बर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी गांव मरचूला से है। जहां घास लेने गई एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा जिले की गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह देर शाम घास लेने जंगल में गयी थी। तभी घात लगाकर बैठे बाघ ने उनपर हमला कर दिया। जिससे उन की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बाघ की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है। 

इस मामले में एएसआई बिशन लाल ने बताया कि गुड्डी देवी नाम की एक महिला मवेशियों के लिए जंगल में घास काटने के लिए गई, जिसे बाघ ने अपना निवाला बना लिया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बता दें मृतका गुड्डी देवी का एक बेटा और चार बेटियां है। सभी की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी बाघ ने गांव के कई जानवरों को अपना निवाला बनाया है जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान थे, लेकिन इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ जल्द पकड़ने की मांग की है। 


यह भी पढ़ें - 
रोजगार : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, LT के इतने पदों पर जल्द भर्ती 

Comments