उत्तर नारी डेस्क
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहपुरा गांव में एक युवक ने घरेलू विवाद में खुद को गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मोहनपुरा गांव निवासी सुमित ने बीते नवंबर में लव मैरिज की थी। शादी के बाद उनके परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था। परिजनों की मानें तो सुमित कुछ दिनों से परेशान चल रहा था लेकिन उसने पूछने पर भी कारण नहीं बताया। वहीं, आज सुमित ने खुद को गोली मार दी। वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव के पंचनामे की कार्रवाई की। पुलिस को भी प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। ऐसे में जांच के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौत