उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर है। जहां कार से भाग रहे सूदखोर आरोपियों ने कार से सीओ को कुचलने का प्रयास किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस वारदात में सीओ बाल बाल बच गए है। बाद में सीओ सिटी की सूझबुझ से पुलिस टीम ने करीब पांच किलोमीटर दूर तक पीछा कर उसे दबोच लिया है।
जानकारी अनुसार रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी युवक ने चिराग अग्रवाल सहित पांच लोगों पर ब्याज के रुपये की वसूली के नाम पर शारीरिक यातना देने का आरोप लगाया है। इससे संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें निर्वस्त्र युवक रोते हुए डांस करता दिख रहा है।
पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने चिराग अग्रवाल, घनश्याम बाठला, मान, गोविंद ढाली और देवराय मंडल के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में धारा 365, 323, 342, 307, 386, 147 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। सीओ अभय सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी चिराग अग्रवाल और गोविंद ढाली शहर छोड़कर दिल्ली भागने के फिराक में है। जिस पर पुलिस ने रविवार शाम चार बजे नाकाबंदी कर दी। जब पुलिस ने कार से भागने का प्रयास कर रहे आरोपी का पीछा किया। तो कार सवार आरोपियों ने सीओ को कुचलने का प्रयास किया। गनीमत रही कि सीओ सिटी इसमें पीछे हट गए और बड़ी घटना होने से बच गई। वहीं सूदखोर को भागता देख सीओ सिटी ने अपनी सुझबूझ दिखाते हुए किच्छा रोड स्थित तीनपानी में तैनात यातायात पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक रोकने को कहा। तीनपानी में ट्रैफिक रूका तो सूदखोर फंस गया और पुलिस टीम ने उसे भागकर दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चार आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, वाहन चालक की दर्दनाक मौत