Uttarnari header

uttarnari

कॉर्बेट पार्क घूमने आये पर्यटकों ने जिप्सी चालक पर किया चाकू से हमला

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कई पर्यटक अपनी छुट्टी बिताने, यात्रा करने और अडवेंचर्स के मजे लेने यहां पहुंचते हैं। उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर स्तिथ कॉर्बेट नेशनल पार्क में में भी कई पर्यटक घूमने आते हैं और घूम कर अच्छा वक्त बिताकर चले जाते हैं परन्तु वहीं कुछ ऐसे सैलानी भी होते हैं, जो अपनी मनमानी न होने पर स्थानीय लोगों से बदतमीजी कर मारपीट पर उतर आते हैं। अब ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जहां कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों ने जिप्सी चालक के साथ मारपीट कर उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। इसके बाद पुलिस को जब इस बारे में खबर मिली तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम हरियाणा के कुछ पर्यटक जिप्सी चालक अजीम की जिप्सी में बैठकर रामनगर वन विभाग के सीताबनी जोन भंडारपानी घूमने गए थे। जहां पर्यटकों को जंगल में उतरने से मना किया गया तो गुस्साए पर्यटकों ने अजीम पर हमला कर दिया और जिप्सी चालक अजीम के साथ मारपीट की। इस संबंध में जिप्सी चालक अजीम ने बताया कि पर्यटकों ने उससे जिप्सी रोकने और जंगल में उतरने को कहा था। उसने पर्यटकों से कहा कि यह वन अधिनियम के तहत सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अगर आला अधिकारियों को पता चलेगा तो उसकी जिप्सी के साथ उसपर भी कार्रवाई होगी। इसलिए अजीम ने पर्यटकों से जिप्सी से नीचे न उतरने का अनुरोध किया। इसी बात को लेकर पर्यटक और चालक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि इस पर पर्यटकों ने अजीम के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। फ़िलहाल जिप्सी चालक का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जिप्सी चालक अजीम के साथ कुछ हरियाणा के पर्यटकों द्वारा मारपीट की गई थी। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, एक से 12वीं तक मिलेगी मुफ्त पाठ्यपुस्तकें

Comments