उत्तर नारी डेस्क
होली से पहले उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहु मंदिर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में राठ क्षेत्र के होली के होलियार युवाओ का वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग हुए घायल हो रखे है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुःखद हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य तीन युवकों की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में उपचार के दौरान हो गई। वहीं, हादसे में 10 घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं, इस दुखद दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
यह भी पढ़ें- संतान की चाह में दंपति ने डेढ़ साल के बच्चे का किया अपहरण, पढ़े पूरा मामला