Uttarnari header

uttarnari

दूसरी बार उ.प्र. का CM बनने पर योगी आदित्यनाथ के गांव में जश्न, भावुक बहन ने भाई से किया अनुरोध

उत्तर नारी डेस्क 

योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली हैं। जैसे ही उन्होंने सीएम पद की शपथ ली पूरा इकाना स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सहित तमाम बड़ी हस्तियां उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई। वहीं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे। 

बता दें, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से उत्तराखण्ड के पौढ़ी गढ़वाल के उनके पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल है। परिवार ही नहीं गांव के लोग अपने लाल को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेते देख ख़ुशी से झूम उठे। उनके दोबारा सीएम बनने पर उनकी मां सावित्री देवी और उनकी बहन शशि भावुक हो गई, जिससे उनकी आँखों में खुशी के आंसू भी दिखे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ की मां ने अपने बेटे के लिए प्रार्थना की और कहा कि वह हमेशा ऐसे ही अच्छा काम करेगा और लोगों से खूब प्यार और सम्मान पाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनके घर में आकर उनकी माता जी को को बधाई दी। वहीं, योगी आदित्यनाथ के समर्थक आतिशबाजियां करने के साथ ही मिठाइयां बांट रहे हैं। 

बता दें, योगी आदित्यनाथ की बहन शशि ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद देती हूँ, जिन्होंने उनको लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत दिया, उनको आशा है कि उनके भाई इसी तरह से लोगों की सेवा करेंगे। वहीं, उन्होंने गढ़वाली भाषा में एक अनुरोध योगी आदित्यनाथ से किया कि वो चाहते हैं वो एक बार घर आएं, और मां से लेकर बहन और भाइयों से मिले, उसके बाद राज्य का काम संभाले। बहन शशि ने यूपी की जनता से लेकर विपक्ष तक को योगी का साथ निभाने की अपील की। 

यह भी पढ़ें- UGC ने बदला PHD में दाखिले का नियम, इन 60 फीसदी छात्रों को मिलेगा प्रवेश


Comments