उत्तर नारी डेस्क

बता दें, आनंद तिवारी निर्देशित इस फिल्म की बीते दिनों मुंबई और दिल्ली में शूटिंग हुई है। जिसके बाद अब उत्तराखण्ड की शांत-सुरम्य वादियों में इस फिल्म की शूटिंग होनी है। पूरा शेड्यूल करीब 20 दिनों का है। इस दौरान 3 अप्रैल से मसूरी जबकि 16 से देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म काी शूटिंग की जाएगी। शूटिंग के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में तृप्ति भी देहरादून पहुंचेंगी। वहीं, उत्तराखण्ड में लाइन प्रोड्यूसर का कार्य देख रहे इंप्रेशन ग्रुप के मयंक तिवारी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि शूटिंग स्थल के नाम इसलिए नहीं बताए गए हैं क्योंकि शूटिंग के दौरान अधिक भीड़ हो जाती है, जिससे कई बार परेशानी भी होती है। आपको याद होगा कि इसी फरवरी में बालीवुड स्टार अक्षय कुमार अभिनेत्री रकुलप्रीत के साथ शूटिंग के लिए देहरादून और मसूरी आए थे। जबकि बीते दिन अमिताभ बच्चन भी यहां पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि तृप्ति ने कम वक्त में अपने हुनर से मायानगरी में पहचान बनाई है। उन्होंने अबतक पोस्टर ब्वायज, लैला-मजनू और बुलबुल में अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है। रुद्रप्रयाग जिले के नाग ककोड़खाल की रहने वाली तृप्ति ने 2017 में श्रेयस तलपड़े की कामेडी फिल्म पोस्टर ब्वायज से करियर की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश के गंगा घाट पहुँचे अमिताभ बच्चन, झलक पाने के लिए उमड़ी प्रशंसकों की भीड़