उत्तर नारी डेस्क
सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन चुके उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के वायरल रनिंग ब्वॉय प्रदीप मेहरा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आम लोगों से लेकर उद्योगपति, और खिलाड़ी से लेकर फिल्म स्टार तक उसकी तारीफ कर रहे हैं। इसी क्रम में अब प्रदीप मेहरा के वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखण्ड में भी उनके घर पर प्रशासन की टीम पहुंची हैं। जहां जिला प्रशासन की ओर से चौखुटिया के तहसीलदार हेमंत मेहरा और राजस्व उपनिरीक्षक शेखर आर्य प्रदीप के गांव ढनाड़ पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदीप के पिता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
तहसीलदार हेमंत मेहरा ने बताया कि प्रदीप के घर में बिजली, पानी की व्यवस्था है। उनकी मां बीमार है जिनका इलाज चल रहा है, इसलिए प्रदीप के परिवार को आर्थिक मदद की दरकार है। उन्होंने बताया कि प्रदीप के पिता त्रिलोक सिंह मेहरा से इस संबंध में अर्जी ले ली गई है और साथ ही उच्चाधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दी गई है।
आपको बता दें प्रदीप मेहरा की मां के इलाज के लिए कई लोग सामने आने लगे हैं और मदद के हाथ भी बढ़ाने लगे हैं। कई संस्थाओं ने प्रदीप मेहरा से संपर्क किया है, लेकिन प्रदीप केवल प्रशासन से मदद लेना चाहता है। परिवार की गरीबी का आलम यह था कि 12वीं के बाद प्रदीप के माता-पिता उसे आगे पढ़ा नहीं पाए और वह नोएडा में एक निजी कंपनी में काम कर अपने सपने पूरे करने के लिए जुट गया। उसकी तमन्ना आर्मी में भर्ती होने की है। मां बीमार है। जिसकी वजह से वह उनका इलाज कराने के लिए गांव छोड़कर दिल्ली आ गए।
यह भी पढ़ें - देहरादून : शपथ ग्रहण समारोह के लिए आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, जानें रूट प्लान