उत्तर नारी डेस्क
दरअसल हुआ यूं कि बीते दिनों मसूरी में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग चल रही थी। तो देहरादून के किशनपुर जाखन, थाना राजपुर निवासी वैभव नौटियाल भी अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग देखने गया था। किशोर शूटिंग को देखकर इतना प्रभावित हो गया कि उसके भी हीरो बनने का सपना देख लिया। फिर क्या था किशोर अपने सपने को पूरा करने के लिए मसूरी से सीधा मुंबई के लिए रवाना हो गया। लेकिन किशोर के पास मुंबई जाने के लिए रुपए नहीं थे। वह पहले ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में रहता था। इसलिए वो लोगों से पैसे मांगने के लिए मसूरी से सीधा श्यामपुर पहुंच गया। तब वह यहां लोगों से 500 रुपये मांगने लगा तभी क्षेत्र में गश्त कर रही चीता पुलिस की नज़र किशोर पर पड़ी और पूछताछ की। जब पुलिस ने किशोर से बात की तो उसने शूटिंग देखकर हीरो बनने के लिए मुंबई जाने की बात पुलिस को बता दी।
यह भी पढ़ें - मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग, 27 छात्रों को किया गंजा, वीडियो वायरल