उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है। अब तक बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। हालंकि धामी सरकार में सबसे पावरफुल कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण सीट से हार गए हैं। जिन्हें हराने का काम कांग्रेस पार्टी की अनुपमा रावत ने चुनाव जीत कर किया है।
वहीं, खुद हरीश रावत को तो चुनावी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने चुनाव में जीत हासिल कर पिछले चुनाव में अपने पिता की हार का बदला भी बखूभी ले लिया है। अनुपमा ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से आखिरकार 12 राउंड की गिनती के बाद करीब 6 हजार वोटों से जीत दर्ज की हैं। यहां दिलचस्प बात यह है कि अनुपमा शुरुआती राउंड से ही बीजेपी प्रत्याशी के मुकाबले आगे चल रही थीं।
बता दें अनुपमा रावत 2022 के उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं। चुनाव आयोग के पास दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार उनका पेशा समाज सेवा और वकालत है। अनुपमा रावत की पढ़ाई स्नातकोत्तर तक हुई है। उनकी उम्र 38 वर्ष है। उनकी कुल घोषित संपत्ति 13.5 करोड़ रुपये है जिसमें 6.5 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 7 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप में शामिल हैं। उनकी कुल घोषित आय 19.6 लाख रुपये है, जिसमें से 12.1 लाख रुपये खुद की आय है। अनुपमा रावत की कुल देनदारी 20.1 लाख रुपये है। कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा रावत ने चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज 0 आपराधिक मामलों का उल्लेख किया है।