उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। कई नामों पर कयासों के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी विशेष विमान से नई दिल्ली से देहरादून पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला किया गया। जिसके मुताबिक एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री चुना गया है। इसके साथ उनके फिर से मुख्यमंत्री बनने पर मुहर लग गयी है यानि अब धामी 23 मार्च को नए सीएम की शपथ लेंगे।
आपको बता दें देहरादून में भाजपा की विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी ने इसकी घोषणा की है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पद के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान करते हुए कहा, उत्तराखण्ड में 6 माह के कार्यकाल में सीएम के रूप में धामी ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। अब राज्य का दोबारा मुख्यमंत्री बनकर वह बहुआयामी विकास करेंगे।
यह भी पढ़े - पौड़ी के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा वृंदा को मिला माइक्रोसॉफ्ट में 47 लाख का सैलरी पैकेज
वहीं, नए सीएम की रेस में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी शामिल थे। हालांकि विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री का ताजा पुष्कर सिंह धामी के सिर बांधा।
बताते चलें यह पहली बार हुआ कि जब उत्तराखण्ड में किसी दल को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का अवसर मिला। धामी उत्तराखण्ड में अब तक के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं। धामी पिछले वर्ष चार जुलाई को तीरथ सिंह रावत के स्थान पर उत्तराखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री बने थे।
यह भी पढ़े - उत्तराखण्ड : रात को सड़कों पर दौड़ने वाले देवभूमि के प्रदीप मेहरा के फैन हुए पीटरसन और हरभजन