Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे हैं ये बड़े नाम, पढ़े

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव सम्पन्न हों चुके है। जहां उत्तराखण्ड में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। तो वहीं, अब नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच अब ख़बर यह है कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भव्य किया जाएगा। भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए बड़े मैदान में जनसभा आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है, यह बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहीं है। मदन कौशिक का कहना है कि नई मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भव्य होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का साथ ही कहना है कि भाजपा हाईकमान से उनकी बातचीत हुई है जैसी ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों का समय मिलेगा भाजपा विधायकों को विधानमंडल दल की बैठक के लिए सूचना भेज दी जाएगी जबकि भाजपा के अधिकांश विधायक देहरादून में ही मौजूद हैं कुमाऊं में होली के चलते कुछ विधायक क्षेत्रों में जो की देहरादून पहुंचने वाले हैं। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर आज शाम भाजपा संगठन की भी बैठक होनी है।

बता दें इस समारोह में राज्यभर से कार्यकर्ताओं को बुलाने के साथ ही विधानसभा चुनाव में सहयोग करने वाले राज्य से बाहर के कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण दिया जाना है। हालांकि आयोजन की तिथि को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : होली के दिन नशे में धुत युवक ने आफत में डाल दी अपनी जान

Comments