उत्तर नारी डेस्क
होली के दिन मस्ती के माहौल के बीच उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत एक युवक कुछ तूफानी करने के चक्कर में गाड़ीघाट में बने नए पुल के पिलर पर चढ़ गया। होली दिन था, जिस वजह से पुल पर आवाजाही होने से इस युवक पर किसी का ध्यान नहीं गया। लेकिन, जब युवक का सारा नशा उतर गया और उसे होश आया तब वह जोर जोर से चिल्लाकर लोगों से मदद मांगने लगा। वहीं, जब राहगीरों की उस पर नज़र पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की जान बचाने में जुट गयी। पुलिस और एसडीआरएफ ने पुल के स्तम्भ से रस्सियों के सहारे नीचे उतारकर उसकी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में पुल से लटका था। वहीं, गनीमत रही कि युवक ने पुल के स्तम्भ में पैर टिकाकर खुद को पुल से नीचे नहीं गिरने दिया। इस दौरान युवक की हालत इस तरह थी कि वो न तो ऊपर जाने के लायक था और नीचे गिरता तो हड्डी पसली एक हो जाती।
यह भी पढ़ें- जंगल में पड़ा मिला एक व्यक्ति का शव, फैली सनसनी