उत्तर नारी डेस्क
आपको बता दें, प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को आयुर्वेद विभाग ने 256 पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राजकीय मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 393 पद और स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 824 पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव मिला था। लेकिन, उस दौरान विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लागू थी, जिस वजह से यह भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। फ़िलहाल अब आचार संहिता हट चुकी है। जिसको देखते हुए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की कवायद शुरू कर दी है।
विभिन्न विभागों में डॉक्टरों के खाली पदों पर तेजी से चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बोर्ड की ओर से आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 256 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई है। बोर्ड की वेबसाइट पर 16 मार्च से इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि पांच अप्रैल तय की गई है।
डॉ. डीएस रावत (बोर्ड अध्यक्ष)
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड का लोक पर्व फूलदेई, जानें इसकी मान्यता के बारे में