Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : आचार संहिता हटी, 1500 पदों पर भर्ती

उत्तर नारी डेस्क

 
लंबे समय से भर्तियां शुरू होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्योंकि जल्द ही उत्तराखण्ड में बंपर भर्तियां शुरू होने वाली है। बता दें, उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आदर्श आचार संहिता हटा ली गई है। अब उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से आयुर्वेद विभाग, राजकीय मेडिकल कालेज और स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों व एएनएम के खाली पदों पर लगभग 1500 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। जो युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसमें आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 256 पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी है।

आपको बता दें, प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को आयुर्वेद विभाग ने 256 पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राजकीय मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 393 पद और स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 824 पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव मिला था। लेकिन, उस दौरान विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लागू थी, जिस वजह से यह भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। फ़िलहाल अब आचार संहिता हट चुकी है। जिसको देखते हुए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की कवायद शुरू कर दी है। 

विभिन्न विभागों में डॉक्टरों के खाली पदों पर तेजी से चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बोर्ड की ओर से आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 256 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई है। बोर्ड की वेबसाइट पर 16 मार्च से इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि पांच अप्रैल तय की गई है।
डॉ. डीएस रावत (बोर्ड अध्यक्ष) 

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड का लोक पर्व फूलदेई, जानें इसकी मान्यता के बारे में


Comments