Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी रश्मि पंत ने IIT में 49वीं रैंक हासिल कर प्रदेशवासियों को किया गौरवान्वित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है पिथौरागढ़ की बेटी रश्मि पंत का। जिन्होंने आईआईटी में आल इंडिया लेबल पर 49वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। रश्मि का आईआईटी कानपुर में चयन हुआ है। वहीं, रश्मि की इस उपलब्धि से परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है। 

बता दें, रश्मि पंत पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र के ग्राम भट्टी गांव के एक बेहद साधारण परिवार से है। रश्मि की माता प्रभा पंत गांव में ही एक विद्यालय में भोजन माता का कार्य करती है। रश्मि ने पिथौरागढ़ जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव बेरीनाग से प्राथमिक शिक्षा के बाद कक्षा-6 से 12 तक की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कालेज बेरीनाग से प्राप्त की। वर्तमान में रश्मि कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल से बीएससी कर रही है। रश्मि पंत ने आईआईटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर परिसर के साथ-साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को गौरवान्वित किया है। रश्मि बचपन से शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही है। रश्मि की इस उपलब्धि पर जहां उनके गांव भट्टीगांव और बेरीनाग क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, वहीं दूसरी ओर कुमाऊं विवि के प्रध्यापकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि के आयुष बडोनी ने IPL के अपने पहले मैच में ही जड़ डाला ताबड़तोड़ अर्धशतक 

Comments