उत्तर नारी डेस्क
वीकेंड पर छुट्टियां मनाने अपने देहरादून स्थित आवास पर जा रहे शामली के एक डॉक्टर ने पत्नी से कुछ बातचीत के बाद अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी देहात और सीओ ने जांच पड़ताल की। पुलिस को आशंका है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके चलते डॉक्टर ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। खुदकुशी के कारणों के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शामली के बुढ़ाना रोड पर स्थित कैलाश अस्पताल के संचालक डॉक्टर दंपती डॉ. आरपी सिंह (60) और डॉ. अलका वीकेंड पर छुट्टियां मनाने देहरादून स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। बीती शनिवार रात पौने नौ बजे के आसपास दोनों फतेहपुर थाना क्षेत्रांतर्गत छुटमलपुर-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा से पहले डिलाइट एंब्रोसिया रेस्टोरेंट पर अपनी बलेनो कार से पहुंचे। रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में नजर आ रहा है कि कार रूकने के बाद उसमें से उतरी डॉ. अलका वाशरूम चली गई। जबकि डॉ. आरपी सिंह कार से उतरकर बाहर घूमते रहे। अलका सिंह वाशरूम से आने पर दोनों दंपति गाड़ी में बैठ गए और बातचीत करने लगे। जिसके बाद दोनों फिर से कार से उतर गए। करीब डेढ़ घंटे तक कार में बैठना और फिर उतरने की प्रक्रिया चलती रही। इसी दौरान डॉक्टर फिर कार से उतरे और रेस्टोरेंट से करीब 10 मीटर दूर जाकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और अपनी कनपटी सटाकर गोली चला दी। डॉक्टर की मौत मौके पर ही हो गई। आवाज सुनने के बाद पत्नी उनके पास आई तो देखा कान से खून बह रहा था। यह देख उनकी पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर रेस्टोरेंट का स्टाफ भी दौड़ कर मौके पर पहुंचा। पुलिस को सूचना मिली तो एसपी देहात अतुल शर्मा, सीओ सदर अजेंद्र कुमार और एसओ सतेंद्र नागर फॉरेसिंक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
बता दें कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एसएसपी आकाश कुमार ने बताया कि पूछताछ में पत्नी से जानकारी मिली। जिसने बताया कि देहरादून जाते समय रास्ते में डॉ. आरपी सिंह को बैचनी हो रही थी, जिस वजह से वह रेस्टोरेंट पर रुक गए। महिला डॉक्टर का कहना था कि वह कह रहे थे गाड़ी नहीं चलाई जा रही है, जिस पर पत्नी ने कहा कि मैं देहरादून से अपने भाई को बुला लूं, जिसपर उन्होंने नहीं में उत्तर दिया। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की इन पांच झीलों पर जल्द उड़ान भरेगा सी-प्लेन